हरमिन्द्र पाल, श्री कृष्ण कुमार जी के साथ
Saturday, December 26, 2009
Friday, December 25, 2009
शायरी की डायरी
१-तुम्हारे कदमों में मेरी ज़न्नत है
ये कहकर मेरा सीना गर्व से तना था
जब ध्यान से देखा तो उसका पाँव गोबर मे सना था
२- अभी तो बाल तुम्हारे छोटे - छोटे थे, अचानक कैसे बड़े हो गये
अरे शैम्पू करके आई थी, हवा चली, ये खड़े हो गये
३- तेरे होठों से निकला हर शब्द दुआ बन जाये
मै पूरी क्लास का फूफा और तू उनकी बुआ बन जाये
४- तीन दिन पहले उसका पति आलू लेने बाजार गया था अभी तक नही आया
और पत्नी भी इतनी आलसी कि उसने भी तीन दिन से कुछ नही पकाया
५- तू अगर मर गई तो यकीनन मै भी मरुँगा
जरुरत से ज्यादा खुशी कैसे बर्दाश्त करुँगा
६- मैने उससे कहा प्यार के सजदे में सर झुकाया तो महबूब की नजरो में चढ़ जायेगी
वो बोली सर झुकाया तो सर्वाइकल की प्राब्लम बढ़ जायेगी
७- वो जादू जानता है तरबूज के खेत में खरबूजे खाता है
हैरान होने की जरुरत नही घर से ले जाता है
८- वो लाये फूलों का गुलदस्ता, कब्र पे चढ़ा दिया
वो तो बेचारा पहले ही मिट्टी में दबा था तुमने और वजन बढ़ा दिया
९- जाने क्यों वो करते अब हमारी खूबसूरती का ज़िक्र नही
अरे शादी हो गई, कहा भागेगी, अब उनको भी फिक्र नहीं
आपने तो पत्नी, टोकरी समझ के एक तरफ धर दी
आप काम पे गये और पड़ोसी ने तारीफ शुरु कर दी
१०- बाजार में हमें पीटने को सारे बंदे चिपट गये
पत्नी ने काम वाली बाई को अपनी पुरानी साड़ी दी थी
और हम उसे अपनी पत्नी समझ के पीछे से लिपट गये
११- भिखारी बोला यू हिमाकत की नज़र से ना देख
ब्यूटी क्रीम लगा के मेरा रंग भी गोरा होगा
अपने हाथ में भी एक दिन इमपोर्टेड कटोरा होगा
निकाल ज़ेब से सौ का नोट और ले ले मेरे बाप की दुआ
जा तेरे घर भी मेरे जैसा छोरा होगा
१२- वो मेरे ही सामने नदी मे डूब गई
जो मुझे ज़ान से प्यारी थी
तैरना तो आता था मुझे, पर क्या करता
जुकाम की बीमारी थी
१३- पहले तो हम आधी रात तक घुमा करते थे मगर
इस 'गे' संस्कृति ने वो भी छुड़वा दिया
१४- जिसे तुम करते थे जान से भी ज्यादा प्यार
वो तुम्हारे क्रेडिट कार्ड से लाखों की शाँपिंग करके हो गई फरार
अरे धोखा खाने वालो सम्भलों
अपने प्यार को ना यूं पहली नज़र में पास करो
पहले इस्तेमाल करो, फिर विश्वास करो
१५-एक लड़की से मैने रोने का कारण पूछा तो वो बोली
मेरे पिता चाइनीज थे बेचारे भरी ज़वानी मे हम सबको छोड़ कर चले गये
बस इसी बात का गम है मैने कहा चुप हो जा बच्ची
चाइना का माल तो चलता ही कम है
१६- धरती पे तुम, आसमाँ में तुम, पूरे जहाँ में तुम,
फिज़ाओं में तुम, घटाओं में तुम, हवाओं में तुम,
ठीक ही कहा है किसी ने
बुरी आत्मा का कोई ठिकाना नही होता
१७- दिखा बस उसका ही चेहरा, उठाया जब भी मैने ज़ाम
अरे फोटो लगी थी ग्लास पे, वो मुफ्त हुई बदनाम
१८- अब तो उसकी गली से निकलने तक का मन नही करता
उसके बच्चे हमें मामा कहकर पुकारने लगे
१९- प्रेम ही तो चारो तीर्थ धाम है,
लोग करते व्यर्थ ही बदनाम है
गोद में रखा था सर और दर्द खत्म
प्रेमिका है या फिर झंडू बाम है
२०- देसी घी दस रुपये का लेने चला भोला
डिब्बा दिखाके उसको दुकानदार था बोला
यूं घूर ना दस रुपये में क्या मुझको खायेगा
सूंघ ले वेवकूफ बस इतना ही आयेगा
२१- वैसे तो मैं उस पर बहुत मरता हूँ
जहां तक होता उसका पीछा करता हूँ
उसकी गली के कुत्तो की भी परवाह नही मुझको
सिर्फ रैबीज के इन्जेक्शनों से डरता हूँ
२२- बच्चा क्या था जीता जागता शरारतों का समन्दर था
उसकी उछल कूद से बताती है जरुर पिछले जन्म मे बन्दर था
२३- वे अनेक संस्थाओं के प्रधान है, बड़े बड़े मंचों पे जाते है
पर घर पे उनसे ज्यादा इज्जत तो उनके कुत्ते पाते है
२४- कई रात से मै सच कहूँ बिल्कुल ना सोया हूँ
तकिये में मुँह छिपा के मैं रातों में रोया हूँ
ये सुनके वो बेकार में बेहाल हो गई
मच्छर गिरा था आँख में बस लाल हो गई
२५- कोई कहे कि प्यार कर, कोई कहे अन्धकार कर
मैने कहा जो तुम्हारा दिल चाहे, पर पहले मच्छरो को मार कर
२६- मोहब्बत के दुश्मनों को गोली मरवा दो
या फिर उनकी खाल में भूसा भरवा दो
दिन रात मै बस तुम्हे ही काल किया करुँगी
पहले मेरा मोबाईल तो चार्ज़ करवा दो
२७- तेरे प्यार का मुझपर हुआ ये असर है
नौकरी तो छूट गई घर की कसर है
वो भी बिकेगा भैया , अभी क्यों रोता है
तवायफो के प्यार में ऐसा ही होता है
२८- शादी के लिए अग्रेजन हसीना से पूछा आशिक ने, आँखें चार कर
हसीना बोली अभी तो मेरा चौथा ही अफेयर है
थोड़ा इन्तज़ार कर
२९- वो कहती है ना बिछड़ेगें मरके भी हम साथिया
तो फिर खामखाह क्यों अपनी ज़ान दूँ
३०- वो कहती है ना बिछड़ेगें मरके भी हम साथिया
अरे तो क्या आत्माओं की भी शादी होती है
३१- भले ही ना तू प्यार दे भले ही ना दीदार दे
लगता है तू पास है मेरे, बस एक बार मिस काल ही मार दे
३२- हम तेरे शहर मे आऐ है मुसाफिर की तरह
हमको एक बार मुलाकात का मौका दे दे
प्यार करता हू तूमसे पागलों की तरह
आजा मेरे पास अपने बाप को धोखा दे दे
ये कहकर मेरा सीना गर्व से तना था
जब ध्यान से देखा तो उसका पाँव गोबर मे सना था
२- अभी तो बाल तुम्हारे छोटे - छोटे थे, अचानक कैसे बड़े हो गये
अरे शैम्पू करके आई थी, हवा चली, ये खड़े हो गये
३- तेरे होठों से निकला हर शब्द दुआ बन जाये
मै पूरी क्लास का फूफा और तू उनकी बुआ बन जाये
४- तीन दिन पहले उसका पति आलू लेने बाजार गया था अभी तक नही आया
और पत्नी भी इतनी आलसी कि उसने भी तीन दिन से कुछ नही पकाया
५- तू अगर मर गई तो यकीनन मै भी मरुँगा
जरुरत से ज्यादा खुशी कैसे बर्दाश्त करुँगा
६- मैने उससे कहा प्यार के सजदे में सर झुकाया तो महबूब की नजरो में चढ़ जायेगी
वो बोली सर झुकाया तो सर्वाइकल की प्राब्लम बढ़ जायेगी
७- वो जादू जानता है तरबूज के खेत में खरबूजे खाता है
हैरान होने की जरुरत नही घर से ले जाता है
८- वो लाये फूलों का गुलदस्ता, कब्र पे चढ़ा दिया
वो तो बेचारा पहले ही मिट्टी में दबा था तुमने और वजन बढ़ा दिया
९- जाने क्यों वो करते अब हमारी खूबसूरती का ज़िक्र नही
अरे शादी हो गई, कहा भागेगी, अब उनको भी फिक्र नहीं
आपने तो पत्नी, टोकरी समझ के एक तरफ धर दी
आप काम पे गये और पड़ोसी ने तारीफ शुरु कर दी
१०- बाजार में हमें पीटने को सारे बंदे चिपट गये
पत्नी ने काम वाली बाई को अपनी पुरानी साड़ी दी थी
और हम उसे अपनी पत्नी समझ के पीछे से लिपट गये
११- भिखारी बोला यू हिमाकत की नज़र से ना देख
ब्यूटी क्रीम लगा के मेरा रंग भी गोरा होगा
अपने हाथ में भी एक दिन इमपोर्टेड कटोरा होगा
निकाल ज़ेब से सौ का नोट और ले ले मेरे बाप की दुआ
जा तेरे घर भी मेरे जैसा छोरा होगा
१२- वो मेरे ही सामने नदी मे डूब गई
जो मुझे ज़ान से प्यारी थी
तैरना तो आता था मुझे, पर क्या करता
जुकाम की बीमारी थी
१३- पहले तो हम आधी रात तक घुमा करते थे मगर
इस 'गे' संस्कृति ने वो भी छुड़वा दिया
१४- जिसे तुम करते थे जान से भी ज्यादा प्यार
वो तुम्हारे क्रेडिट कार्ड से लाखों की शाँपिंग करके हो गई फरार
अरे धोखा खाने वालो सम्भलों
अपने प्यार को ना यूं पहली नज़र में पास करो
पहले इस्तेमाल करो, फिर विश्वास करो
१५-एक लड़की से मैने रोने का कारण पूछा तो वो बोली
मेरे पिता चाइनीज थे बेचारे भरी ज़वानी मे हम सबको छोड़ कर चले गये
बस इसी बात का गम है मैने कहा चुप हो जा बच्ची
चाइना का माल तो चलता ही कम है
१६- धरती पे तुम, आसमाँ में तुम, पूरे जहाँ में तुम,
फिज़ाओं में तुम, घटाओं में तुम, हवाओं में तुम,
ठीक ही कहा है किसी ने
बुरी आत्मा का कोई ठिकाना नही होता
१७- दिखा बस उसका ही चेहरा, उठाया जब भी मैने ज़ाम
अरे फोटो लगी थी ग्लास पे, वो मुफ्त हुई बदनाम
१८- अब तो उसकी गली से निकलने तक का मन नही करता
उसके बच्चे हमें मामा कहकर पुकारने लगे
१९- प्रेम ही तो चारो तीर्थ धाम है,
लोग करते व्यर्थ ही बदनाम है
गोद में रखा था सर और दर्द खत्म
प्रेमिका है या फिर झंडू बाम है
२०- देसी घी दस रुपये का लेने चला भोला
डिब्बा दिखाके उसको दुकानदार था बोला
यूं घूर ना दस रुपये में क्या मुझको खायेगा
सूंघ ले वेवकूफ बस इतना ही आयेगा
२१- वैसे तो मैं उस पर बहुत मरता हूँ
जहां तक होता उसका पीछा करता हूँ
उसकी गली के कुत्तो की भी परवाह नही मुझको
सिर्फ रैबीज के इन्जेक्शनों से डरता हूँ
२२- बच्चा क्या था जीता जागता शरारतों का समन्दर था
उसकी उछल कूद से बताती है जरुर पिछले जन्म मे बन्दर था
२३- वे अनेक संस्थाओं के प्रधान है, बड़े बड़े मंचों पे जाते है
पर घर पे उनसे ज्यादा इज्जत तो उनके कुत्ते पाते है
२४- कई रात से मै सच कहूँ बिल्कुल ना सोया हूँ
तकिये में मुँह छिपा के मैं रातों में रोया हूँ
ये सुनके वो बेकार में बेहाल हो गई
मच्छर गिरा था आँख में बस लाल हो गई
२५- कोई कहे कि प्यार कर, कोई कहे अन्धकार कर
मैने कहा जो तुम्हारा दिल चाहे, पर पहले मच्छरो को मार कर
२६- मोहब्बत के दुश्मनों को गोली मरवा दो
या फिर उनकी खाल में भूसा भरवा दो
दिन रात मै बस तुम्हे ही काल किया करुँगी
पहले मेरा मोबाईल तो चार्ज़ करवा दो
२७- तेरे प्यार का मुझपर हुआ ये असर है
नौकरी तो छूट गई घर की कसर है
वो भी बिकेगा भैया , अभी क्यों रोता है
तवायफो के प्यार में ऐसा ही होता है
२८- शादी के लिए अग्रेजन हसीना से पूछा आशिक ने, आँखें चार कर
हसीना बोली अभी तो मेरा चौथा ही अफेयर है
थोड़ा इन्तज़ार कर
२९- वो कहती है ना बिछड़ेगें मरके भी हम साथिया
तो फिर खामखाह क्यों अपनी ज़ान दूँ
३०- वो कहती है ना बिछड़ेगें मरके भी हम साथिया
अरे तो क्या आत्माओं की भी शादी होती है
३१- भले ही ना तू प्यार दे भले ही ना दीदार दे
लगता है तू पास है मेरे, बस एक बार मिस काल ही मार दे
३२- हम तेरे शहर मे आऐ है मुसाफिर की तरह
हमको एक बार मुलाकात का मौका दे दे
प्यार करता हू तूमसे पागलों की तरह
आजा मेरे पास अपने बाप को धोखा दे दे
Subscribe to:
Posts (Atom)