सच पूछो तो जीवन मे बस प्यार ही प्यार था
जब हमारे समाज मे संयुक्त परिवार था
दादा दादी , चाचा चाची,
ताऊ ताई , बहन भाई ,
किसी एक की ख़ुशी मे पूरे परिवार का चेहरा खिलता था
और हर एक बच्चे को कई कई माताओं का प्यार मिलता था
जब घर का कोई सदस्य बीमार हो जाता था
तो पूरा परिवार उसकी सेवा मे लग जाता था
चारों तरफ खुशियाँ ही खुशियाँ नज़र आती थी
और कोई बच्चा रूठ जाये तो दादी कितने प्यार से मानती थी
बच्चो का लड़ना, झगड़ना, फिर एक थाली मे बैठकर खाना
और बहुओं का बारी बारी से मायके मे जाना
पूरा का पूरा परिवार एक ही छत के नीचे पलता था
हँसते खिलखिलाते कब बड़े हो गए पता ही नहीं चलता था
परिवार के सभी सदस्य एक दूसरे के लिए जीते थे
एक दूसरे के लिए मरते थे
और व्यक्ति जितना प्यार पत्नी को
उतना ज्यादा माँ बाप को करते थे
लेकिन आज के एकल परिवार मे
पिता रात को काम से आते हैं
और उनके आने से पहले
बच्चे खा पी कर सो जाते हैं
दोपहर मे बच्चे स्कूल से आकर शाम तक
मम्मी के आफ़िस से आने का करते हैं इंतजार
बच्चे नहीं जानते क्या होता है दादा दादी का प्यार
बच्चे नहीं जानते चाचा चाची का दुलार
काश बच्चो को फिर मिल जाये वो मजबूत आधार
काश बच्चो को फिर मिल जाये सयुंक्त परिवार
सयुंक्त परिवार , सयुंक्त परिवार !
बहुत खुब लिखा है आपने
ReplyDeleteगुप्ता जी, आज कल तो संयुक्त परिवार देखना भी दूभर हो गया है|
ReplyDeletesach bahut accha hai meri debate mein kam aaya
Deleteहिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
ReplyDeleteकृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां देनें का कष्ट करें
"काश बच्चो को फिर मिल जाये वो मजबूत आधार
ReplyDeleteकाश बच्चो को फिर मिल जाये सयुंक्त परिवार"
शख्त जरुरत है - सच्ची और बहुत अच्छी सोच - प्रेरक रचना के लिए धन्यवाद्
सच्ची और बहुत अच्छी सोच - प्रेरक रचना के लिए धन्यवाद्
ReplyDeleteसुन्दर अभिव्यक्ति ,शुभ कामनाएं । कुछ हट कर खबरों को पढ़ना चाहें तो जरूर पढ़े - " "खबरों की दुनियाँ"
ReplyDelete"
hum to sanyukt parivar me pale bade hue hai aisaa laga sara ateet lakar aapne saamne rakh diyaa.......
ReplyDeleteAabhar
bakwass tha khud toh tu sanyukt parivar mein rahta nahi aur bada aaya hame sikhane wala chal hat...
ReplyDeletehain sahi kha tumne khud toh kuch karte nahi hume sikhate phirte hain inko toh sabak sikhana hi padega
Deletebefkufffffffffffffffffffffffffffffffff......
ReplyDeleteacha hai
ReplyDelete