Tuesday, August 11, 2009

जनसंख्या घटाने के उपाय

मंत्री बोले रसिक जी, जनंख्या घटाने का कोई उपाय बताओं,
मैने कहा कि दिल्ली की तरह, बाकी राज्यों में भी ब्लू लाइन बसें चलवाओं
जिस- जिस को ब्लू लाइन वाले स्वर्ग पहुचायेंगे,
उनके बच्चे अनाथ हो जाएंगें,
और जब उनकी काया दो वक्त की रोटी को तरस जाएगी,
तो आप ही बताओं मंत्रीजी क्या जनसंख्या में कमी नही आयेगी,
जनसंख्या घटाने का इससे बढिया उपाय नही पाओगे,
और एक लाख रुपये परमिट के हिसब से आप भी करोड़पति हो जाओगे,

अब मेरा दूसरा उपाय भी अपना लो, जितनी जनसंख्या घटा सकते हो घटा लो,
हर साल बजट में जितनी महंगाई बढा सकते हो बढाओं,
खुद भी खाओ उद्योगपतियों को भी खिलाओं,
और जब जनता खुले बाजार से आटा, चावल, चीनी, मंहगे दामों में नही खरीद पाएगी,
तो खुद ही भूख से मर जाएगी, और तुम्हारी नेतागिरि पर आंच भी नही आयेगी,

इसके लिए आप भी अपने सुझाव दे सकते हो,
और पूर्व वित्तमंत्रियों का सहयोग ले सकते हो,
जिन्हे उनकी विशेष प्रतिभाओं के कारण सभी पहचानते है,
और महंगाई बढाने के मामले में तो विशेषज्ञ मानते है,
वो कहते है हमें कर्जा लेने का शौक नही हैं,
और वैसे भी कर्जा लेने पर कोई रोक नही है,
पैसा तो देश के काम आएगा,
इसी बहाने कर्जा देने वाले देश की, औकात का पता चल जाएगा ॥
इसके लिए यदि हमें कटोरा लेकर विदेशों में भीख मांगने जाना पडा तो जाएंगें,
और संसार के हर देश की औकात का पता लगाएंगें,

अब आपको अपने समाज की एक और कुरीति की झलक दिखाता हूं
और जनसंख्या घाटाने का तीसरा फार्मुला बताता हूं,
दहेज हत्याओं के सभी दोषियों को मुक्त करवाओं,
और ऐसे सभी लोगो को जोड़कर एक संस्था बनाओं,


यह संस्था आपकों पूर्ण दहेज लेने का अधिकार दिलाएगी,
और बहुओं को जलाने के नये-नये आसान तरीके सिखायगी,
एक बहु जलाने पर आप इस संस्था के सदस्य हो जायेंगे
और इसके माध्यम से आप भरपूर दहेज पाएंगे,

लड़के वाले जानते है कि दहेज हत्या का
थाने में पच्चीस प्रतीशत का कायदा है,
अरे पिचहत्तर प्रतिशत का तो फिर भि फायदा है,
और अबकि बार हम रंग रुप के चक्कर में नही आएंगें,
जो ज्यादा दहेज दे सके उसी को लाएंगे,

वैसे भी रंग रुप ज्यादा दिन काम नही आएगा,
साल दो साल बाद वो भी दहेज की भेंट चढ जाएगा ,
और लड़की वाले जब अपनी बेटी को और दहेज नही दे पाएंगे,
तो बेबस होकर रह जाएंगे,

और एक दिन उनके पैरो के नीचे से जमीन निकल जाएगी,
जब उनकी मासूम बेटी के जलने की खबर आएगी,
और इस प्रकार जब बहू मां बनने से पहले ही जलाई जाएगी,
तो जनसंख्या घटती जाएगी, जनसंख्या घटती जाएगी ॥

1 comment: