Friday, August 21, 2009

समय

समय बड़ा बलवान है
दुनिया का सबसे बड़ा पहलवान है

फेल हुए बच्चे से पूछा बेटा तू क्यों रोता है
बच्चा बोला तुम क्या जानो एक बरस क्या होता है

अठमासा बच्चा जन्मे जो कैसे भूल वो पायेगी
एक महीने की कीमत तो बस वो माँ बतलाएगी

एक दिवस के कीमत तुमको वो सम्पादक बतलाए
किसी वजह से जिसका अखबार एक दिवस ना छप पाए

क्या कीमत है एक घंटे की वो जाने जो प्यार करे
एक घंटा प्रियतम की खातिर पार्क में इंतजार करे

नौकरी वाली लाइन में लगकर जो बाहर हो जाएगा
एक मिनट की कीमत तुमको वो टाईपिस्ट बतलायेगा

एक सेकिंड की कीमत तुमको वो राहगीर बताएगा
सड़क पार करते हुए जो ख़ुद को संभाल गया
और एक सेकिंड के अन्तर से दुर्घटना को टाल गया

सेकिंड का सौंवा हिस्सा दिल पी टी उषा का जला गया
सेकिंड के सौंवे हिस्से से उसका ओलम्पिक का पदक चला गया

नही पकड़ सकते हैं जैसे हम पानी की धारा
बीत गया जो समय का एक पल आता नही दुबारा

No comments:

Post a Comment