समय बड़ा बलवान है
दुनिया का सबसे बड़ा पहलवान है
फेल हुए बच्चे से पूछा बेटा तू क्यों रोता है
बच्चा बोला तुम क्या जानो एक बरस क्या होता है
अठमासा बच्चा जन्मे जो कैसे भूल वो पायेगी
एक महीने की कीमत तो बस वो माँ बतलाएगी
एक दिवस के कीमत तुमको वो सम्पादक बतलाए
किसी वजह से जिसका अखबार एक दिवस ना छप पाए
क्या कीमत है एक घंटे की वो जाने जो प्यार करे
एक घंटा प्रियतम की खातिर पार्क में इंतजार करे
नौकरी वाली लाइन में लगकर जो बाहर हो जाएगा
एक मिनट की कीमत तुमको वो टाईपिस्ट बतलायेगा
एक सेकिंड की कीमत तुमको वो राहगीर बताएगा
सड़क पार करते हुए जो ख़ुद को संभाल गया
और एक सेकिंड के अन्तर से दुर्घटना को टाल गया
सेकिंड का सौंवा हिस्सा दिल पी टी उषा का जला गया
सेकिंड के सौंवे हिस्से से उसका ओलम्पिक का पदक चला गया
नही पकड़ सकते हैं जैसे हम पानी की धारा
बीत गया जो समय का एक पल आता नही दुबारा
No comments:
Post a Comment